मैं अपने ब्लॉग में साइन इन नहीं कर पा रहा हूं

अगर आपको अपने ब्लॉग में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो नीचे दी गई सलाहों को आज़माएं:

मुझे अपना उपयोगकर्ता नाम याद नहीं है

  1. "साइन इन करने में समस्या आ रही है?" पेज पर जाएं.
  2. निर्देशों को पूरा करें. आपको इनकी ज़रूरत होगी:
    • अपने खाते पर मौजूद पूरा नाम
    • खाते को वापस लाने के लिए ईमेल पता या वापस लाने के लिए फ़ोन नंबर
  3. यह खाता आपका है इसकी पुष्टि करने के लिए कदमों को पूरा करें.
    • अगर आपने खाता वापस लाने के लिए ईमेल पता डाला है, तो Google से आने वाले ईमेल के लिए उसका इनबॉक्स देखें. ईमेल में से कोड डालें.
    • अगर आपने वापस लाने के लिए फ़ोन नंबर डाला है, तो उस फ़ोन पर भेजा गया कोड डालें.

आपको मेल खाने वाले उपयोगकर्ता नामों की सूची दिखाई देगी.

अगर आपको अपना उपयोगकर्ता नाम दिखाई नहीं देता है

  • तो वापस लाने के किसी और ईमेल पते या फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके देखें.
  • आपके उपयोगकर्ता नाम को लिखने में कोई गड़बड़ी हुई है.
  • आपके पास Google खाता नहीं है. खाता बनाएं.

मुझे अपना पासवर्ड याद नहीं है

  1. खाता सहायता पेज पर जाएं.
  2. निर्देशों को पूरा करें. आपसे यह पुष्टि करने के लिए कुछ सवाल पूछे जाएंगे कि यह खाता आप ही का है. जितना हो सके उतना सही जवाब दें.
  3. अपना पासवर्ड रीसेट करें. ऐसा मज़बूत पासवर्ड चुनें जिसका आपने इस खाते के साथ पहले से इस्तेमाल न किया हो. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

मुझे वह ईमेल पता याद नहीं है जिसका इस्तेमाल मैंने अपने ब्लॉग के लिए किया था

  1. "अपना उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड भूल गए हैं?" पेज पर जाएं.
  2. अपने ब्लॉग का यूआरएल डालें.
  3. आपको इस बात का संकेत मिलेगा कि आपके ब्लॉग से कौन सा ईमेल पता जुड़ा हुआ है. आपको साइन इन करने के निर्देशों वाला एक ईमेल भी मिलेगा.
  4. अगर आपको कोई ईमेल नहीं मिलता है, तो हो सकता है कि आपने गलत Google खाते में साइन इन किया है.
  5. आपके ईमेल पतों या फ़ोन नंबरों से कौन से Google खाते लिंक हैं, यह देखने के लिए मेरा खाता ढूंढें पेज पर जाएं.

मैंने वह ईमेल पता मिटा दिया है जिसे अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल किया था

सीमित मामलों में, आप मिटाए गए ईमेल पते का इस्तेमाल करके Blogger में साइन इन कर सकते हैं.

  1. Blogger पर जाएं.
  2. वह ईमेल पता डालें जिसका इस्तेमाल आपने ब्लॉग के लिए किया था.
  3. अपने पिछली बार याद किए गए पासवर्ड से साइन इन करें.
  4. अपने ब्लॉग के एडमिन के तौर पर एक चालू Google खाता जोड़ें.

मैं अब भी साइन इन नहीं कर पा रहा हूं

सभी ब्लॉग में कम से कम एक एडमिन होना चाहिए. अगर आपके ब्लॉग में कई एडमिन हैं और अब आपके पास ऐक्सेस नहीं है, तो अपने एडमिन अधिकार वापस पाने के लिए अन्य एडमिन से संपर्क करके देखें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17901943413742615320
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false