अपनी टिप्पणियां मैनेज करना

आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी पोस्ट पर कौन टिप्पणियां कर सकता है और कौन नहींं. साथ ही, आप यह भी तय कर सकते हैं कि वे किस तरह की टिप्पणियां कर सकते हैं. आप अन्य लोगों के ब्लॉग पर भी टिप्पणी कर सकते हैं. किसी पोस्ट पर आप जितनी चाहें उतनी टिप्पणियां कर सकते हैं.

अपने ब्लॉग की टिप्पणियां प्रबंधित करना

Blogger पर टिप्पणी की सेटिंग को सेट करना
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “टिप्पणियां” में जाकर, टिप्पणी की सेटिंग में बदलाव करें:
    • टिप्पणियां कहां दिखेंगी: अपनी पोस्ट की टिप्पणियों पर जवाब देने की सुविधा चालू करने के लिए, एम्बेडेड को चुनें.
    • कौन टिप्पणी कर सकता है: अनाम टिप्पणी पर पाबंदी लगाने के लिए, ऐसे उपयोगकर्ता जिनके पास Google खाता है या सिर्फ़ इस ब्लॉग के सदस्य चुनें.
    • टिप्पणियों पर नियंत्रण की सुविधा: अगर आप टिप्पणियों को मंज़ूरी देना चाहते हैं, तो हमेशा या कभी-कभी चुनें. अगर आप टिप्पणियों को मंज़ूरी नहीं देना चाहते हैं, तो कभी नहीं चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: पोस्ट एडिटर में टिप्पणी की सेटिंग चालू करने के लिए, विकल्प Settings पर क्लिक करें.

टिप्पणियों को मॉडरेट करना

ज़रूरी जानकारी: सिर्फ़ एडमिन ही टिप्पणियों को मॉडरेट कर सकते हैं.

टिप्पणियां प्रकाशित होने से पहले उनकी समीक्षा करने के लिए, टिप्पणियों पर नियंत्रण की सुविधा चालू करना:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "टिप्पणियां" में जाकर, टिप्पणियों पर नियंत्रण पर क्लिक करें.
  5. चुनें कि आप टिप्पणियों की कितनी बार समीक्षा करना चाहते हैं और सेव करें पर क्लिक करें.

टिप्पणी को मंज़ूरी देना या मिटाना

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, टिप्पणियां पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, मॉडरेशन की प्रतीक्षा में चुनें.
  5. टिप्पणी को पढ़ें और  प्रकाशित करें , मिटाएं या स्पैम पर क्लिक करें.

अपने ईमेल से टिप्पणियां प्रकाशित करना या अस्वीकार करना

अगर आप टिप्पणियों को प्रबंधित करने के लिए कोई ईमेल पता डालते हैं, तो किसी व्यक्ति के टिप्पणी करने पर आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. ईमेल में, प्रकाशित करें, मिटाएं या स्पैम के तौर पर निशान लगाएं पर क्लिक करें.

  • अगर आप स्पैम के तौर पर निशान लगाएं को चुनते हैं, तो टिप्पणी मिटा दी जाएगी.
टिप्पणियां मिटाना या उन पर स्पैम के तौर पर निशान लगाना

आप किसी प्रकाशित टिप्पणी को मिटा सकते हैं या उस पर स्पैम के तौर पर निशान लगा सकते हैं:

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, टिप्पणियां पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, प्रकाशित को चुनें.
  5. टिप्पणी को स्पैम फ़ोल्डर में डालने के लिए, टिप्पणी में जाकर, मिटाएं, हटाएं या स्पैम पर क्लिक करें.

सलाह: स्पैम फ़ोल्डर में अपनी टिप्पणियों को प्रबंधित करने के लिए, टिप्पणियां पर क्लिक करें. सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, स्पैम पर क्लिक करें.

  • जिन टिप्पणियों की अपने-आप स्पैम के तौर पर पहचान हो जाती है उन्हें इस फ़ोल्डर में भेजा जाता है. अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी टिप्पणी को दिखाना चाहते हैं, तो स्पैम नहीं है पर क्लिक करें.

दूसरे ब्लॉग पर की गई टिप्पणियों को प्रबंधित करना

ज़रूरी जानकारी: अगर आप अपनी टिप्पणियां मिटाना या प्रबंधित करना चाहते हैं, तो पक्का करें कि आपने Google खाते से साइन इन किया हो. आप अपनी अनाम टिप्पणियों को प्रबंधित नहीं कर सकते.

ब्लॉग पर टिप्पणी करना
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. जिस ब्लॉग पोस्ट पर आप टिप्पणी करना चाहते हैं उस पर टिप्पणी लिखें.
    • ज़रूरी नहीं: जब कोई व्यक्ति आपकी टिप्पणी का जवाब देगा, तो ईमेल पाने के लिए, मुझे सूचना दें पर क्लिक करें.
  3. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
किसी ब्लॉग पर पोस्ट की गई अपनी टिप्पणी मिटाना
  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. उस ब्लॉग पोस्ट को ढूंढें जिस पर की गई टिप्पणी को आप मिटाना चाहते हैं. इसके बाद, ज़्यादा पढ़ें पर क्लिक करें.
  3. आप जिस टिप्पणी को मिटाना चाहते हैं उस पर जाएं और मिटाएं इसके बाद टिप्पणी मिटाएं पर क्लिक करें. 
ब्राउज़र से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
Blogger, तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करता है, ताकि आप अपने Google खाते से टिप्पणी कर सकें. अगर आपके ब्राउज़र पर तीसरे पक्ष की कुकी इस्तेमाल करने की सुविधा बंद है, तो हो सकता है कि साइन इन होने पर, आप ब्लॉग पोस्ट पर टिप्पणी न कर पाएं. हालांकि, पहचान छिपाकर या नाम और यूआरएल का इस्तेमाल करके, आपके पास अब भी टिप्पणी करने का विकल्प होगा.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1322218760849257311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false